शादियों में अक्सर लोग दूल्हा दुल्हन के लिए अपनी पसंद का कोई तोहफा ले जाते हैं… लेकिन जिस शादी की हम बात कर रहे हैं वो ज़रा हटके है, यहाँ आये मेहमानों को सिर्फ गिफ्ट ही नहीं बल्कि खाने का बिल तक भरना पड़ा.. जी हाँ, जिस तरह आप किसी रेस्टोरेंट में खाने के बाद बिल भरते हैं, उसी तरह शादी में आये मेहमानो से एक अच्छी खासी रकम वसूली गयी.. . वो भी खुद दुल्हन ने ही एक प्लेट खाने के बदले 7300 रूपए की डिमांड रख दी…
ये सुनकर मेहमानों के भी होश उड़ गए। जहाँ शादियों में मुफ्त खाना मिलता है, वही इस शादी में आये मेहमानों को ये खाना ज़रा महंगा पड गया…
लेकिन दुल्हन ने ऐसी अजीब डिमांड रखी तो रखी क्यों ……..? दरअसल, दुल्हन का कहना था कि उसके पास शादी का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए प्रत्येक गेस्ट को $99 यानी करीब साढ़े सात हजार रुपए देने होंगे… इस बारे में खुद दुल्हन की दोस्त ने ही सोशल मीडिया पर खुलासा किया।
उन्होंने Reddit पर एक पोस्ट लिखा और बताया की . .. इनविटेशन पर कपल का कहना था कि वे दोनों रिसेप्शन का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. इसलिए प्रति व्यक्ति को खाने की प्लेट के लिए 99 अमेरिकी डॉलर यानि 7,300 रुपये देने होंगे… शादी उनके घर से काफी दूर थी. वहां पहुंचने के लिए उन्हें करीब चार घंटे की ड्राइव करनी पड़ी… पेट्रोल, रुकने का इंतज़ाम, शादी के लिए कपडे, बच्चो के लिए बेबीसिटर का तो खर्चा आया ही, ऊपर से बतौर गिफ्ट 7,300 रुपये देने पड़े वो अलग…
सिर्फ इतना ही नहीं था, शादी के वेन्यू पर एक बॉक्स भी लगाया गया था, जिस पर गेस्ट से पैसे डालने की अपील लिखी थी… बॉक्स पर साफ़ साफ़ लिखा था, ‘गेस्ट कपल के हनीमून, बेहतर भविष्य और नए घर के लिए पैसे डाल सकते हैं.’
इतनी विचित्र डिमांड होने के बावजूद भी दोनों की इस डिमांड को लोगों ने स्वीकार किया और शादी में पहुंचने वाला हर शख्स अपने साथ निर्धारित राशि लेकर आया था .. यानि इस शादी में उल्टा गेस्ट्स को ही दूल्हा दुल्हन का खर्चा उठाना पड़ गया….