देहरादून में प्लॉट में पड़ा मिला ठेकेदार का शव, पास में जहरीले पदार्थ की खाली शीशी मिली
देहरादून में एक ठेकेदार का शव खाली प्लॉट में पड़ा मिला है। शव के पास जहरीले पदार्थ की खाली शीशी पड़ी हुई थी। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी वह जहरीले पदार्थ का सेवन करते हुए दिख रहा है। ऐसे में पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी हि एचएनबी कॉलोनी लेन नंबर एक में कोई व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है। उसका फोन भी पास ही पड़ा था। पुलिस ने इमरजेंसी सेवा के माध्यम से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया।
मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह कंडारी निवासी जखंडगांव देवप्रयसग टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। एसओ ने बताया कि राजेंद्र कंडरी मकान बनाने के ठेके लेता था। मृतक की पत्नी ने बताया है कि कुछ दिनों से काम नहिं चल रहा था। ऐसे में वह बहुत परेशान था। यही ठेकेहार के आत्महत्या का कारण भी माना जा रहा है।