Thursday, November 14, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

अब भाजपा में सियासी संकट, सरकार से नाराज हुये कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत

कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत की नाराजगी बरकार है उन्हें मनाने के लिये सरकार और संगठन के स्तर पर पुरजोर कोशिश की जा रही है। आज भाजपा दफ्तर में सुबह से पार्टी नेताओं और मंत्रियों का तांता लगा रहा। हालांकि ये भीड़ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। मगर हॉट मुद्दा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी का रहा है। बता दें कि कल देर शाम सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में हरक सिंह रावत की नाराजगी सामने आई थी। उनके विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में नये मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं लाया गया। जिससे हरक बेहद नाराज हो गये। कल देर रात उनके इस्तीफे की भी खबरें सामने आईं। लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सरकार में प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एक स्वर में कहा कि हरक सिंह रावत नाराज हैं लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है वे पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में खासी गहमागहमी रही थी। हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को दो टूक कह दिया कि उनकी खुद की सरकार में उन्हें भिखारी बना दिया गया। यही रवैया रहा तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद हरक बैठक से निकल गये। और अभी भी वह मीडिया और पार्टी के लोगों से दूरी बनाये हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *