सरकार ने हरीश रावत को पेश किये रोजगार के आंकड़े, भाजपा मांग रही हरदा से सन्यास
उत्तराखंड में कांग्रेस-भाजपा के बीच रोजगार के मुद्दे पर चल रही लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस मुद्दे पर राजनीति से सन्यास लेने की बात कही थी तो अब सत्ताधारी भाजपा हरीश रावत से सन्यास मांग रही है। आपको बता दें कि एक रोज पहले पूर्व सीएम और उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा था कि मौजूदा भाजपा सरकार रोजगार देने में नाकामयाब रही है अगर सरकार ने पिछले 4 साल में 32सौ लोगों को भी रोजगार दिया है तो वह आंकड़ा पेश करे। हरीश रावत ने यह भी ऐलान किया था कि अगर सरकार आंकड़े देने में कामयाब हुई तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सत्ताधारी भाजपा को चुनौती देते हुए 4 साल में दी गईं नियुक्तियों का जो आंकड़ा मांगा था उस आंकड़े के साथ सरकार सामने आ गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत की चुनौती थी लिहाजा सरकार आंकड़े खोजने में जुट गई और आज शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल नियुक्ति के आधिकारिक आंकड़े लेकर मीडिया के सामने आये। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले चार सालों में हजारों लोगों को रोजगार दिया है। 2017 से अक्टूबर 2021 तक सीधी भर्ती के माध्यम से 3412 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई है। जबकि 3038 लोगों की पदोन्नति दी गई है। 1438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अभी 1455 और पदों पर भर्ती की जानी है। सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा है कि आंकड़े सामने हैं, हरीश रावत जगह बताएं वे खुद उन्हें आंकड़े दिखाएंगे और अब हरीश रावत को राजनीति से सन्यास लेना चाहिए।