रविवार को देहरादून के लिये बर्ड फ्लू के लिहाज से बेहद खराब संकेत लेकर आया । इस नये बर्ड फ्लू आफ़त के दौरान 162 कौए, दो कबूतर और एक चील मृत पाए जाने से सनसनी फ़ैली है ।वन विभाग को दून के बांबे बाग में बड़ी संख्या में कौओं की मौत की सूचना मिली थी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले हैं जिसने वन विभाग के साथ ही पशुपालन विभाग की भी चिंताये बढ़ दी है।
वन विभाग को दून के बांबे बाग में बड़ी संख्या में कौओं की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच की गयी इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि बाग से करीब 121 कौओं के शव मिले थे ।
इसी मामले मे अब केंद्र सरकार ने चिड़ियाघरों प्रबंधनों को निर्देश दिया है कि वे पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को दैनिक रिपोर्ट भेजें । ऐसा तब तक करना होगा जब तक कि क्षेत्र को रोग मुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता. इन सब्के बीच सभी चिड़ियाघरों के प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह निगरानी रखें और पक्षियों के दड़बों के प्रबंधन को पहले से ज्यादा मजबूत बनाये
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में...
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में...