भाजपा का दामन थाम सकते हैं जनरल बिपिन रावत के भाई, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात
दिल्ली– सीएम धामी ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। अब इस मुलाकात के बाद अटकलें लगने लगीं हैं कि कुछ दिनों में देहरादून में अधिकारिक तौर पर कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में जल्द शामिल हो सकते हैं। कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने साफ जाहिर भी किया है कि उनके परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है और वह भाजपा के साथ काम भी करना चाहते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अगर भाजपा कहती है तो वह चुनाव भी लड़ेगे। आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस ने उनके कटआउटस् से शहर पाट दिया था। देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की रैली में भी बिपिन रावत का विशालकाय पोस्टर सोनिया गांधी, राहुल गांधी की कतार में सबसे आगे लगाया गया था। जनरल बिपिन रावत के नाम के सहारे कांग्रेस कहीं न कहीं माइलेज लेने में कामयाब होती भी दिखाई दी। लेकिन अब अगर भाजपा जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत को पार्टी में शामिल करवाती है तो यह बीजेपी के लिये चुनाव के वक्त किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी।