दिल्ली- तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से पूरे देश को डारने वाली दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 11,684 नये मामले सामने आये। लेकिन दिल्ली के पॉजिटिव रेट में गिरावट देखने को मिली है। यहां पाजिटिविटी रेट 27.99 से गिरकर 22.47 फीसदी हो चुका है। वहीं पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 78,112 सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 63,432 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं बता पूरे देश की करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.82 लाख नए मामले सामने आये हैं। जो कल की तुलना से बढ़कर 18.9 फीसदी पहुंच गये हैं। वहीं 441 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है। पॉजिटिविटी रेट 15.13 प्रतिशत पहुंच गया है। देश के बढ़ते मामलों में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से सामने आये हैं। बता दें कि पूरे कर्नाटक में कोरोना के 41,457 मामले हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां 39,207 मामले सामने आये हैं। वहीं केरला में 28,481, तमिलनाडु में 23,888 और गुजरात में 17,119 मामले सामने आये हैं। जबकि देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 18,31,000 हो चुके हैं।
रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 1,88,157 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। एक नजर आंकड़ों पर-
कुल सक्रिय मामले- 18,31,000
कुल रिकवरी- 3,55,83,039
कुल मौतें- 4,87,202
कुल वैक्सीनेशन- 1,58,88,47,554
मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 6,149 नए मामले सामने आये हैं। मुंबई में पिछले 5 दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी गयी है। वहीं कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई है। रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 12,810 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं। ओमीक्रॉन की बाते करें तो पूरे देश में ओमीक्रॉन मामलों की संख्या अब बढ़कर 8,961 हो चुकी है।