Tuesday, November 12, 2024
अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयस्पेशल

भारत में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा ट्री – बिना धूप भी बनेगी बिजली 

कोरोना संकट के बीच भारत को बड़ी कामयाबी मिली है ….. जी हाँ दुनिया के सबसे बड़े सोलर ट्री को  वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद यानी सीएसआईआर की दुर्गापुर में मौजूद प्रयोगशाला ने बनाकर दुनिया को चौंका दिया है।

दावा ये भी किया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा सौर वृक्ष है। इसकी खासियत है की यह वृक्ष एक छोटे गांव की बिजली की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम है। वृक्ष की खूबी यह है कि आसमान में यदि बादल छाए हों तो भी यह ठप नहीं होता है बल्कि थोड़ी कम बिजली पैदा करता है।

सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने अपनी आवासीय कालोनी में इस वृक्ष को स्थापित किया है। इस वृक्ष में 35 सौर पैनल लगे हैं जिनकी क्षमता 11.5 किलोवाट की है। यानी 40-46 यूनिट बिजली यह पैदा करता है। यदि बारिश का मौसम हो और धूप नहीं आ रही हो लेकिन वातावरण में गर्माहट हो तो भी यह सौर वृक्ष तकरीबन आधी क्षमता से अपना काम करता रहता है।

सीएमईआरआई के निदेशक डा. हरीश हिरानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह सौर वृक्ष दुनिया का सबसे बड़ा सौर वृक्ष है तथा इसकी ऊंचाई न्यूनतम सात फीट और अधिकतम 13 फीट है। इसे इस प्रकार से बनाया गया है कि इसके पैनल ज्यादा से ज्यादा सूर्य का प्रकाश हासिल कर सकें। लेकिन इसमें एक हैंडल भी बना है जिससे इससे पैनलों को अपनी जरूरत के हिसाब से घुमाकर उन्हें धूप की तरफ फिक्स किया जा सकता है।

 यह सौर वृक्ष दूर-दराज के इलाकों जहां बिजली पहुंचा पाना मुश्किल है, उनके लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी लागत करीब साढ़े सात लाख रुपये आती है। जो किसी गांव के विद्युतीकरण पर आने वाली लागत की तुलना में कुछ भी नहीं है। इसे कृषि कार्य में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी के पंप चलाने से लेकर बिजली चालित सभी उपकरणों को इससे चलाया जा सकता है। कुसुम योजना के तहत इसके इसके इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा सकता है।

 वैज्ञानिक बताते हैं कि इस सौर वृक्ष के इस्तेताल से कार्बन उत्सर्जन में सालाना 10-12 टन की कमी आएगी। इस वृक्ष का एक और इस्तेमाल है, इसमें उपकरण और सेंसर भी लगाये जा सकते हैं। जैसे सीसीटीवी कैमरा, बारिश, आद्रर्ता मापने वाले उपकरण या कोई भी सेंसर जिसका इस्तेमाल कृषि में जरूरी हो। यानी भारत को एक बड़ी सफलता कोरोना की चुनौतियों के बीच मिली है जिसकी बेहद डिमांड आने वाले समय में हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *