पत्रकार को धमकाने वाले मामले में सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मामला खारिज
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को 2019 के एक मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इसके तहत एक्टर पर जर्नलिस्ट से दुर्व्यवहार करने आरोप लगा था। अशोक पांडे नाम के एक जर्नलिस्ट ने 2019 में इस मामले में अंधेरी मजिस्ट्रेट के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में सलमान को अंधेरी कोर्ट में पेश होना था, लेकिन हाई कोर्ट ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए अंधेरी कोर्ट द्वारा जारी समन को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले में एक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को भी रद्द कर दिया है।
पत्रकार ने मारपीट का भी लगाया था आरोप
पत्रकार ने एक्टर और उनके बॉडीगार्ड पर धमकाने के साथ गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया था। पत्रकार के वकील ने शिकायत में बताया कि साल 2019 में जब उनके क्लाइंट अशोक पांडे एक्टर के साथ फोटो ले रहे थे, तो उनके बॉडीगार्ड ने उनका फोन छीन लिया और मारपीट की। आरोप लगाया गया है कि सलमान ने भी उन्हें धमकाया था।
इस पूरे मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपो को निराधार बताते हुए एक्टर को क्लीन चिट दे दी।