Friday, January 24, 2025
उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

BIG BREAKING: टिहरी रियासत की राजमाता दर्शन सूरज कुंवर शाह का 98 वर्ष की उम्र में निधन

टिहरी रियासत की राजमाता दर्शन सूरज कुंवर शाह का शनिवार को नई दिल्ली स्थित आवास में निधन हो गया। राजमाता को इस वर्ष मई में कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद वह ठीक हो गई थी। उसके कुछ सप्ताह बाद उन्हें कमजोरी आने लगी। कनाट प्लेस दिल्ली स्थित उनके घर पर ही चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे थे। बीते शुक्रवार को उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें सर गंगा राम हास्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को दोपहर दो बजे 98 वर्षीय राजमाता ने अंतिम सांस ली। राजमाता के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई। राजमाता के पति स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे थे। वर्तमान समय में इसी संसदीय सीट से उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं। राजमाता का अंतिम संस्कार सोमवार को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में महारानियां हैं। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। राजमाता सूरज कुंवर शाह भगवान बद्री विशाल की अनन्य भक्त थीं। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *