Thursday, October 10, 2024
मनोरंजनराष्ट्रीय

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल ने ली आखिरी सांस, 80 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन

दुनिया को भक्ति रस से सराबोर कर देने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन हो गया..दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था…आपको बता दें कि नरेंद्र चंचल 80 साल के थे… नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था…

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का जन्म अमृतसर में हुआ था..जालंधर उनके दिल में बसता था क्योंकि वो जालंधर को अपना प्यार और दिल मानते थे…जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में उनकी अपार श्रद्धा थी…नरेंद्र चंचल का मानना था कि इसी मंदिर में जागरण के बाद उनका कैरियर ऊपर उठा…

आपको बता दें कि नरेंद्र चंचल 80 साल की उम्र में भी पिछले कई दशकों से कीर्तन और जगरातों की दुनिया में सक्रिय थे. करियर में उनका नाम रातों रात तब सबसे सामने आया जब उन्होंने फिल्मों में गाना शुरू किया उन्होंने राज कपूर की फिल्म बॉबी में ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ गाने से शुरूआत की…लेकिन असल पहचान फिल्म ‘आशा’ 1980, में तूने मुझे बुलाया गाने से मिली…इसके बाद 1983 में फिल्म अवतार के लिए उन्होंने भजन ‘चलो बुलावा आया है…जो आज भी लोगों की जुबा पर रहता है… इसके अलावा उन्होंने 1985 में फिल्म काला सूरज के लिए दो घूंट पिला दे और 1994 में फिल्म अनजाने  के लिए हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए गाना गाया..भजनों को लेकर उनका प्रेम ही था कि उनके कई एलबम लोगों के बीच आए…जालंधर को बेहद प्यार करने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का स्वर्गवास होने से इलाके में शोक की लहर है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *