Saturday, April 20, 2024
film industry

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम ,हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड,कोहरा

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने से निचले इलाकों में ठंड बढ गई है…शुक्रवार देऱ शाम को बदरी-केदार, हेमकुंड साहिब सहित उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे मैदानी इलाकों में धुंध और ठिठुरन बढ़ गई है…

राजधानी देहरादून में कई इलाकों में सुबह दस बजे तक कोहरा छाया रहा..विजिबिलटी कम होने की वजह से वाहन सड़कों पर धीमी रफ्तार से चलते रहे…मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को देहरादून और हरिद्वार में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है…वही हिमालयी क्षेत्र बर्फबारी से एकबार फिर ढक गए हैं…पहाड में गिरी बर्फ का असर निचले इलाकों में महसूस किया जा रहा है.

.गोपेश्वर , जोशीमठ, नंद्रप्रयाग, पोखरी और आस-पास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है…बात करें रूद्रप्रयाग की तो केदारनाथ , द्वितीय केदार मद्महेश्वर,तृतीय केदार तुंगनाथ समेत अन्य उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है…प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड चंपावत में दर्ज की गई…यहां न्यूनतम तापमान 0 के करीब रहा…बर्फबारी होने से यहां स्थानीय कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरे खिले हुए है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *