Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडराज्यहरिद्वार

सावधान ! सोशल मीडिया के जरिये हो रहे अपराध, जानिए कैसे अपराधी बुन रहे जाल

सोशल मीडिया के जरिये अपराधों के कई मामले अक्सर सामने आ रहे हैं। इनका इस्तेमाल करते वक्त बेहद सजग रहने की जरूरत है वरना आप भी अपराध के शिकार हो सकते है। ऐसे ही इंटरनेट अपराध का एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। मामला ब्लैकमेल कर जेवर नकदी हड़पने का है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर दिल्ली का एक युवक ने हरिद्वार की एक छात्रा के साथ पहले दोस्ती की। उसके बाद छात्रा के साथ हुए चैटिंग और फोटोज वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा के पिता ने रानीपुर कोतवाली में उसके सहपाठियों सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्द किया है।

पुलिस के मुताबिक, रानीपुर भेल क्षेत्र की एक युवती कनखल के कॉलेज में बीकॉम की प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा की जानपहचान इंस्टाग्राम के जरिये दिल्ली के एक युवक गौरांश से हुई थी। दोनों के बीच काफी दिनों से बातचीत भी चल रही थी। आरोप है कि गौरांश ने छात्रा के साथ हुई चैट और फोटोज वायरल करने की धमकी देते हुए छात्रा से जेवर और नकदी मांगें। छात्रा के कक्षा में पढ़ रहा एक और युवक चिराग भी गौरांश के साथ इस साजिस में बराबर साथ दे रहा था। चिराग के माध्यम से गौरांश ने छात्रा से कई हजार रूपए, सोने की अँगूठिया, सोने की बालिया, सोने की चेन, टॉप्स हड़प चूका है। आरोपित गौरांश कुछ दिन पहले ही हरिद्वार आकर छात्रा और उसके सहपाठी चिराग से आकर मिला था। तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को सारी जानकारी दी।  तब छात्रा के पिता ने चिराग और गौरांश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *