बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल अस्पताल में भर्ती
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन दिनों सौरव गांगुली काफी ज़्यादा दौरे कर रहे थे और हर प्रोफेशनल कामों मे बढ़-चढ़ अपना योगदान दे रहे थे। वहीँ इस खबर से उनके चाहने वालों के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी चिंता मे हैं। बता दे सौरव गांगुली को कोरोना के सामन्य लक्षण दिखे हैं। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को भी एक बार कोरोना हो चुका है। उन्होंने सोमवार शाम को कोरोना जांच करवाई थी और उसकी रिपोर्ट सोमवार रात को ही आ गई थी। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल मे भर्ती कर दिया गया था।
49 वर्ष के सौरव गांगुली 1 साल में दूसरी बार अस्पताल मे भर्ती हुए है। इससे पहले जनवरी मे दिल का दोहरा पड़ने से वह अस्पताल मे भर्ती हुए थे। सूत्रों के अनुसार सौरव गांगुली को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनो डोज लगी हुए है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गांगुली का संक्रमित होना चिंता का विषय है।
बताया जा रहा है कि उनके सैंपल को अब जाँच के लिए आगे भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके की उन्हें कौन से वैरिएंट से संक्रमण हुआ है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सौरव गांगुली को देर रात को वुडलैंड्स नर्सिंग होम (Woodlands Nursing Home) मे ले जाया गया। बीसीसीआई के सुत्रों के मुताबिक उनका अभी पूरा धयान रखा जा रहा है और उनकी हालत अभी स्थिर है।