Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे अनिश्चितकाल के लिये बंद, प्रशासन ने जारी किया नया रूट प्लान

अगर आप इस बीच चारधाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं और आपको बदरीनाथ जाना है तो ये खबर आपके लिये बेहद जरूरी है। क्योंकि अगले 5 दिनों तक बदरीनाथ हाईवे बंद रहने वाला। जी हां कमेड़ा में बीते दिन लैंडस्लाइड के चलते बदरीनाथ हाईवे का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से वॉश आउट हो चुका है। यहां करीब 70 मीटर सड़क बह चुकी है, वाहनों की आवाजाही तो दूर यहां पैदल चलने का का भी रास्ता नहीं बचा है ऐसे में अगले 5 दिन बदरीनाथ हाईवे बंद रहने वाला है। इस जगह पर प्रशासन ने नई रोड की कटिंग शुरू कर दी है नई सड़क को बनने में पांच दिन का वक्त लग सकता है। हाईवे बंद होने का असर लोगों पर पड़ा है। एक हजार से ज्यादा तीर्थयात्री रास्ते में फंस गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री धाम समेत गीठ पट्टी के कई गांवों का संपर्क कट गया है। हाईवे बंद होने से करीब 300 यात्री स्यानाचट्टी से लेकर जानकीचट्टी के बीच में फंसे हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर स्थांतरित कर दिया है।
इधर प्रशासन ने चारधाम यात्रियों के लिये नया रूट प्लान भी जारी कर दिया है। इस रूट के आधार पर यात्री बदरीनाथ तक पहुंच सकते हैं। जो यात्री बदरीनाथ की ओर फंसे हैं उन्हें कर्णप्रयाग से पोखरी होते हुये रूद्रप्रयाग भेजा जा रहा है। और जिन यात्रियों को बदरीनाथ की यात्रा पर जाना है उन्हें रूद्रप्रयाग से मोहनखाल होते हुये या तो कर्णप्रयाग या देवखाल होते हुये नंदप्रयाग भेजा जा रहा है। यानी यात्री गोचर होते हुये कतई न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *