आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, प्रचार के लिये जमानत चाहते हैं खां
दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने सपा सांसद आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्होंने कोर्ट से यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जमानत की मांग थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी मांग रखने के लिए कहा है। सुनवाई के दौरान आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट में कई महीनों से उनकी याचिका लंबित है। जिस पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द मामले में सुनवाई पूरी करे। आजम खान के लिये इसे बड़ी राहत कहा जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को उनकी जमानत याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई के आदेश दिये हैं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान करीब 2 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से नामांकन पत्र दाखिल किया था और वे रामपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। रामपुर में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है लिहाजा आजम खान के पास प्रचार के लिये महज 4 दिन का वक्त बचा है। ऐसे में आजम खान चाहते हैं कि वे कम से कम अंतिम दिनों में रामपुर सीट पर प्रचार के लिये जा पाएं। सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब आजम खान आज या कल इलाहाबाद कोर्ट में फिर से जमानत याचिका दायर करेंगे।