Friday, April 26, 2024
अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

5 AUGUST – 32 सेकेंड में PM नरेंद्र मोदी लिखेंगे अयोध्या का इतिहास 

कई दशकों का विवाद …. अनगिनत लोगों की कुर्बानियां ….. बेहिसाब बयानबाजियां और एक ऐतिहासिक फैसला …… अयोध्या …. दुनिया भर की निगाहें पांच अगस्त को राम की नगरी में उत्सुकता से एक एक पल की गवाह बन रही होंगी ….. सरयू के जल के कलकल कोलाहल के बीच ढोल मृदंग और मझीरे की सुर लय ताल में जब जय श्रीराम का जयघोष गूंजेगा तब केवल 32 सेकेंड में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए इतिहास का निर्माण करेंगे ….  जी हाँ अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है।मुख्य पूजन पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में करेंगे। आपको बता दें कि यह मुहूर्त केवल 32 सेंकेड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच रहेगा …. इस दौरान षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया है। अलग-अलग पूजा के अलग-अलग एक्सपर्ट हैं। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग अलग तरीकों से पूजा कराएगी।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में करीब तीन घंटे तक इस ऐतिहासिक पल के निर्माता बनेंगे ….पीएम मोदी सुबह 9:35 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान से लखनऊ के लिए निकलेंगे और लखनऊ से 10:40 बजे हेलिकॉप्टर के जत्थे के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज के हेलीपैड पर वह 11:30 लैंड करेंगे। इसके बाद 11:40 बजे उनका अयोध्या में हनुमान गढ़ी में दस मिनट का दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है।उनका 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरान दस मिनट वह रामलला विराजमान का दर्शन व पूजन करेंगे। दिन में 12:15 बजे वह रामलला परिसर में पारिजात का पौधा रोपेंगे। इसके बाद 12:30 बजे वहां राम मंदिर के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी …. और इस दौरान महज 32 सेकेंड के मुहूर्त में इतिहास निर्माण हो जायेगा …  बाद प्रधानमंत्री मोदी दो बजकर पांच मिनट पर साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से 2:20 बजे उनका हेलिकॉप्टर लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के अनुष्ठान में शामिल होने के लिए देशभर की सभी परंपराओं के संतों को बेहद ख़ास निमंत्रण पत्र भेजा गया है। यह निमंत्रण पत्र कई मायने में न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि बेहद गोपनीय भी है क्यूंकि निमंत्रण पत्र खास किस्म के सिक्योरिटी कोड से लैस है, जो केवल एक बार ही काम करेगा। कार्ड की नंबरिंग भी की गई है। आपको बता दें कि मुख्य पूजन में यजमान राम मंदिर आंदोलन के नायक और विश्व हिन्दू परिषद् के नेता स्वर्गीय अशोक सिंहल के बड़े भाई के बड़े बेटे सलिल सिंहल होंगे ….  

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार दो सौ से ढाई सौ लोगों के बैठने को सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाने के पंडाल का क्षेत्रफल बढ़ा कर दो गुना कर दिया गया है। इसके साथ दो अलग-अलग मंच भी तैयार किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी  , बाबा रामदेव , रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास सहित कई बड़े महात्मा इस ऐतिहासिक लम्हों के गवाह बनेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *