Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुये उत्तराखण्ड के दो और जवान

देहरादून– राज्य अभी शहीद विपिन सिंह गुसाईं और सुनीत कुमार की शहादत के गम से उबरा भी नहीं था कि आज एक और गमगीन कर देने वाली खबर आ गई। उत्तराखण्ड के दो और जवानों ने देश के लिये अपनी शहादत दे दी है। पुंछ में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों जवान गुरूवार को आंतकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। शहीद जवानों के नाम रायफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह हैं। 26 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी विमान, नरेंद्रनगर, टिहरी के रहने वाले थे।

जबकि 27 वर्षीय योगंबर सिंह सांकरी, त्रिशुला तहसील पोखरी, चमोली जिले के रहने वाले थे। दोनों जवानों की शहादत की सूचना गांव में पहुंचते ही शौक का माहौल है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में आंतकियों की घुसपैठ के चलते पुंछ में सेना सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहां कई जगह सेना और आंतकियों में मुठभेड़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *