सीएम केजरीवाल पहली बार उत्तराखंड दौरे पर, रविवार को दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचेंगे सीएम
-आकांक्षा थापा
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लिए कल एक बड़ा दिन है, दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। यह पहली बार होगा जब अरविन्द केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर होंगे, इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड यात्रा नहीं की है। इस दौरे के मद्देनजर आप कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।
वहीँ, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जाती है। दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।’
उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों?
दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता,दूसरे राज्यों से ख़रीदता है।फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री
क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?
कल देहरादून में मिलते हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 10, 2021
आपको बता दें की राज्य में फ्री बिजली का मुद्दा पार्टी हमेशा से उठती रही है। आज शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में सीएम आवाज़ कूच किया। वहीँ, पहले से मौजूद पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया, जहां कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच खूब नोकझोंक हुई। इसके बाद कार्यकर्त्ता सड़क पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे….जिसके बाद कर्नल कोठियाल सहित कई दिग्गजों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही भी हुई . …
आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता रविंद्र जुगरान और प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा, इस प्रदेश में बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में केवल लूट और भ्रष्टाचार किया है और अब मुफ्त बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार से 100 यूनिट के बदले 300 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग उठायी।