Friday, April 26, 2024
उत्तर प्रदेश

पिटबुल का एक और हमला, गाजियाबाद के डीएलएफ में घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर अटैक

गाजियाबाद के साहिबाबाद में डीएलएफ के ए-ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे  निरीक्ष पर पिटबुल ने अटैक कर दिया। पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हाथ, पैर, कमर पर काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। छात्र लहूलुहान हालत में किसी तरह कुत्ते के चंगुल से छूटा और रोता हुआ घर में घुस गया। इस मामले में छात्र के पिता अजय गर्ग ने पड़ोसी पर साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे वह पड़ोस के बच्चे के साथ घर के बाहर खेल रहा था। आरोप है कि पड़ोसी का कुत्ता पिटबुल भी घर के बाहर खुला घूम रहा था। जैसे ही बच्चें ने खेलते हुए घर से आगे कदम बढ़ाया तो पिटबुल ने निरीक्ष पर अटैक कर दिया। छात्र के पेट, हाथ व पैर पर पिटबुल के दांत लगने से खून निकलने लगा। किसी तरह पिटबुल के दांत लगने से निकलने लगा। किसी तरह पिटबुल से छूटकर बच्चा रोते हुए घर में घुस गया। छात्र के चाचा विजय गर्ग का आरोप है कि घटना की शिकायत परिवार के लोगों ने पड़ोसी से की तो उनके साथ अभद्रता की।

इतना ही नहीं, पड़ोसी ने पिटबुल को बिना सुरक्षा मानकों के खूले में छोड़ रखा था। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। वहां पता चला कि कुत्ते के काटने के विवाद पर पड़ोसी और छात्र के परिजनों के बीच मारपीट हुई। इर बीच तीसरे पक्ष ने भी मामले में हस्तक्षेप किया। उनकी पहचान कर थाने ले आए। वहां मारपीट के मामले में तीनों पक्षों ने समझौता कर लिया, जबकि छात्र के पिता अजय गर्ग ने साहिबाबाद पुलिस को कुत्ते के मालिक मोरिस टोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *