एम्फन चक्रवात: नुकसान के आकलन के लिए बंगाल पहुंची केंद्रीय टीम को इस बार ‘वीआइपी ट्रीटमेंट’
एम्फन चक्रवात की वजह से हुई भारी तबाही के आकलन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित इंटर मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम (आइएमसीटी) गुरुवार को बंगाल के दौरे पर पहुंची। शाम करीब 7:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची 7 सदस्यीय यह टीम अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान एम्फन से सबसे बुरी तरह प्रभावित दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले का शुक्रवार को दौरा करेगी।
इधर, तूफान ही सही लेकिन इसके बहाने कहीं ना कहीं मोदी सरकार और ममता बनर्जी के बीच तल्ख़ियां कम होती दिख रही है। बंगाल सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारियों व लॉकडाउन के उल्लंघन की पड़ताल के लिए अप्रैल में आई आई केंद्रीय टीम के साथ हुए दुर्व्यवहार के विपरीत एम्फन से नुकसान के आकलन के लिए आई केंद्रीय टीम को वीआइपी ट्रीटमेंट देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने बुधवार को ही आदेश जारी कर इस टीम को स्टेट गेस्ट (राज्य अतिथि) का दर्जा तक दे दिया।