केन्या में चल रही है अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, रेस वॉक स्पर्धा में अमित खत्री ने रचा इतिहास
केन्या की राजधानी नैरोबी में खेली जा रही अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के अमित खत्री ने इतिहास रच दिया है… अमित खत्री ने पैदल चाल स्पर्धा में शनिवार को 10 हजार मीटर रेस में सिल्वड मेडल अपने नाम किया है….इस स्पर्धा में भारत के लिए यह भारत का दूसरा मेडल है….आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने 4X400 मीटर रेस में ब्रांज मेडल जीता था….अमित खत्री ने 42 मिनट और 17.49 सेकेंड में ये रेस पूरी की और सिल्वर मेडल हासिल किया…जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कीनिया के हेरिस्टोन वान्योनी ने जीता…स्पेन के पॉल मेक्ग्रा ने 42:26.11 समय में दूरी तय कर ब्रॉंज मेडल जीता….यह पहली बार हुआ है जब भारत ने वॉकिंग स्पर्धा में दो पदक जीते हैं…
अमित शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे लेकिन आखिरी के दो चक्कर केन्या के धावक ने उन्हें पीछे कर दिया… 17 वर्षीय अमित खत्री के लिए यह साल बेहतर रहा है…इस साल की शुरुआत में उन्होंने 10 किमी दौड़ में एक नया राष्ट्रीय अंडर-20 रिकार्ड कायम किया था…इस दौरान उन्होंने 18वें राष्ट्रीय फेडरेशन कप में 40.97 सेकेंड के समय के साथ पदक हासिल किया था…लेकिन अब अंडर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है…