यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि समाजवादी पार्टी बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रही है। उनकी ओर से सपा की सरकार बनने पर जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया गया है। अखिलेश ने कहा कि सपा ‘300 यूनिट बिजली पाओ, नाम लिखाओ छूट ना जाओ’ अभियान चलाएगी। सपा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगे। इस अभियान के तहत जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं उनसे फार्म भरवाया जाएगा। जिनके पास बिजली का बिल है वो उसी नाम को लिखें और जो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं वो राशन कार्ड के अनुसार नाम लिखवाएं।