गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, आईबी ने अलर्ट जारी किया
दिल्ली– इंटेलीजेन्स ब्यूरो ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। जिसके तहत दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आईबी ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। आईबी अलर्ट के मुताबिक पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं, टटप्च् को टारगेट करने की योजना बना रहा है। इतना ही नहीं, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ने इस्लामिक आतंकियों के साथ नया गठजोड़ भी बना लिया है। और ये सब कुछ ISI ने किया है, लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जाएं।
अलर्ट के मुताबिक 25 जनवरी को 5 सेंट्रल एशियाई देशों कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान के प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। आईबी अलर्ट में कुल 32 पॉइंटों पर एसओपीएस, जवाबी उपायों और भारत में एक्टिव आतंकवादी संगठनों के बारे में बताया गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन VVIP को निशाना बना सकते हैं। अलर्ट के मुताबिक आतंकी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में तोड़फोड़ या हमला कर सकते हैं। आईएसआई समर्थित पाकिस्तान में स्थित खालिस्तानी आतंकवादी समूह पंजाब में फिर से संगठित होने और आतंकवादी हमले करने के प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में RDX से बने IED भी मिले थे। जिससे खाली मैदान में कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर डिफ्यूज किया गया था। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने खासतौर से संसद भवन के आस पास और लाल किले के आस पास अभी से सुरक्षा कड़ी कर दी है।