Sunday, September 8, 2024
राष्ट्रीय

प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-NCR में जमकर फूटे पटाखे, खराब श्रेणी में है यहाँ की हवा

दिल्ली में पूर्ण रूप से पटाखों पर प्रतिबंध के बाजवूद दीपावली की पूरी रात जमकर पटाखे फोड़े गए, जिसका सीधा असर अगली सुबह यानि शुक्रवार को दिखाई दे रहा है। दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी सुबह से ही धुंध छाई हुई है, जिसके चलते जहरीली हवा अपना असर दिखा रही है। इसका सीधा परिणाम है स्मॉग, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

वहीँ, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक है। स्थिति यह है कि इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन की इमारतें प्रदूषण के धुएं में नजर ही नहीं आ रही हैं। उधर, प्रदूषण की निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर (SAFAR- इंडिया सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब स्तर में पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जनपथ में जहां शुक्रवार सुबह पीएम 2.5 का स्तर 655.07 पर पहुंच गया, समूची दिल्ली का वायु गुणवत्ता सतर 446 के साथ गंभीर श्रेणी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *