Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंड

पत्नी और सास को मौत के घाट उतार युवक ट्रेन की पटरी पर लेटा, शरीर के उड़े चीथड़े, सुसाइड नोट पड़कर उड़ जाएंगे होश

गजियाबाद- उत्तराखंड के जसपुर में पत्नी और सास की हत्या करने वाले युवक ने मंगलवार को गाजियाबाद में ट्रेन की पटरी पर लेट आत्म हत्या कर ली है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम के लिए अपनी साली को जिम्मेदार ठहराया है। उसने पुलिस से साली पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सोनू की शादी 8 साल पहले नीशू से हुई थी। वह उसकी दूसरी शादी थी। सोनू के 2 बेटे और एक बेटी है। बीती 27 फरवरी को सोनू ने अपने बच्चों को अपनी बहन के यहां छोड़ा और पत्नी नीशू और सास जयंती देवी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से वह फरार था। आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन मंगलवार को उसका शव गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली। सोनू ने आत्महत्या से पहले छोटी डायरी में लिखा कि मेरी मृत्यु के बाद जिस किसी को यह डायरी मिले वह इसमें लिखे नंबरों पर फोन कर मेरे रिश्तेदारों को जरूर सूचित कर देना। युवक ने लिखा नीशू तू मेरी पत्नी थी, मैं तुझे बहुत प्यार करता था, मगर तूने अपनी बहन पिंकी के बहकावे में आकर मुझे यह सब करने के लिए मजबूर किया। मुझे पता है तुझे और तेरी मां को बार-बार पिंकी ही चढ़ाती थी। इसलिए मेरे माफी मांगने के बाद भी बार-बार तेरी मां और मुझमें बहस होती थी। अगर पिंकी तेरी मां को बार-बार न उकसाती तो यह सब नहीं होता। सोनू ने लिखा कि नीशू मैं तेरी मौत का जिम्मेदार हूं। क्योकि मैं मजबूर हो गया था। आगे लिखा कि नीशू तू मेरी पत्नी थी और मैं तुझे अपनी जान से ज्यादा प्यार करता था और मैंने तुझे जान से मार दिया। मैं माफी के काबिल तो नहीं हूं। मगर मैं तेरे पास आ रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी और मेरे परिवार की मौत की जिम्मेदार मेरी साली पिंकी देवी है। उसने ही आग लगाई जिस कारण यह सब हुआ। उसने पुलिस से आग्रह किया कि मेरी साली पिंकी देवी को जरूर सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि इस सारे कांड की जिम्मेदार पिंकी ही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जसपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *