देहरादून- उत्तराखंड चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से एक और अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत आप ने दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों से दिल्ली में किए काम पर वीडियो बना कर रिश्तेदारों को भेजने का आह्वान किया है। जिससे उत्तराखंड के लोग भी आप सरकार के काम को देख सकें। आम आदमी पार्टी चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। आप सरकार की ओर से दिल्ली में किए गए कार्यों से लोग संतुष्ट हैं और उनके द्वारा बनाए गए वीडियो जब उत्तराखंड के लोग देखेंगे तो उन्हें यकीन आएगा कि कैसे कम समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठे वादे नहीं करती है। जो कहती है उसे करके दिखाती है। राज्य बनने के 21 साल बाद भी उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, पलायन जैसी गंभीर समस्याएं बरकरार है। दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी सरकार के कामों का वीडियो बना कर अपने रिश्तेदारों को उत्तराखंड में भी बताएंगे। जो उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।