Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंड

आप के जोत सिंह ने भाजपा का दामन थामा, बीजेपी को बताया निर्मल गंगा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने आज दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज जोत सिंह बिष्ट के घर पर धनौल्टी विधानसभा के कई कांग्रेस और आप के कार्यकताओं का जमावड़ा लगा। आज तक बीजेपी की जमकर आलौचना करने वाले जोत सिंह बिष्ट के बोल अचानक बदल गये उन्होंने कहा कि भाजपा गंगा के समान है और उनके समर्थकों को मानना है कि उसके प्रवाह में ही उनकी राजनीति आगे बढ़ेगी। जय भारत टीवी से बातचीत में जोत सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के रवैये पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि उत्तराखंड में आप का कोई भविष्य नहीं है। बीजेपी में शामिल होने के बदले क्या वो लोकसभा या आगामी विधानसभा के चुनाव में टिकट के दावेदार हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये आने वाला वक्त बताएगा, उनकी कोई डील नहीं हुई है। धनौल्टी से विधानसभा टिकट की बात एक है हो सकता है कि बीजेपी उन्हें देहरादून की किसी सीट से टिकट दे दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *