Friday, December 6, 2024
अल्मोड़ाउत्तर प्रदेशउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

AAP vs BJP – आप के जाल मे सरकार के मन्त्री – दिलचस्प होगी तस्वीर  

उत्तराखंड में विकास के सवाल पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आमने- सामने आ गये है । अपने चुनावी अभियान को धार देने दो दिन पहले उत्तराखंड आए सिसोदिया ने सीएम पर सवाल उठाते हुए विकास के हर मोर्चे पर नाकाम बताया था जिस पर अब मुद्दा गर्मा गया है ।

 

सिसोदिया के आरोपों पर अब सीएम के हनुमान और  मन्त्री मदन कौशिक ने जवाब में कहा कि सिसौदिया ने उत्तराखंड में पांच विकास कार्य बताने को कहा है, मैं 100 काम गिना सकता हूं।

इत्ना ही नही उन्होने उप मुख्यमंत्री को विकास पर खुली बहस की चुनौती भी दी थी। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कौशिक से समय और स्थान बताने को कहा है। दूसरी तरफ कौशिक पहले चरण में डाक के जरिए सिसोदिया को राज्य के विकास कार्यों का ब्योरा भेजने जा रहे हैं।वही अब डिप्टी सीएम-  मनीष सिसोदिया, ने ट्वीट पर लिखा कि 

उन्हे खुशी है कि उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार पर मुख्यमंत्री के काम पर खुली बहस की चुनौती दी है। मेरा अनुरोध है कि वे समय और स्थान तय करके बता दें, मैं चर्चा के लिए आना चाहूंगा। आपको बता दे कि  इसके मदन कौशिकजो कि सरकारी प्रवक्ता भी है उन्होने कहा था कि  उत्तराखंड ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में विकास के कई आयाम छुए हैं। यूं ही उत्तराखंड विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन नहीं आ रहा है। रही बात सिसोदिया से बहस की तो मैं बिलकुल तैयार हूं। पहले उन्हें राज्य सरकार के विकास कार्यों का विवरण डाक के जरिए भेज रहा हूं। फिर वो बुलाएंगे तो बहस के लिए दिल्ली भी जरूर जाउंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *