उत्तराखंड : आगामी चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम सियासी दलों की तैयारियां जोरों पर हैं । सोमवार 3 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच रहे हैं। बता दें कि केजरीवाल का उत्तराखंड में 6वां दौरा हैं। अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच कर परेड ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह अरविंद केजरीवाल 10.35 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बीजापुर जाएंगे। बीजापुर में वो पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर में 2 बजे के लगभग वो परेड ग्राउंड पहुंचकर वहां मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आगामी नव परिवर्तन अभियान की शुरुआत भी करेंगे। आपको बता दें कि इस अभियान से आप ने तीन लाख नव परिवर्तन प्रमुख बनाने का लक्ष्य किया हैं। परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर वो सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां से वह दिल्ली के लिए निकल जायेंगे। परेड ग्राउंड में सैनिक सम्मान समारोह भी रखा गया है इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार गोपाल राय देहरादून पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की और 45 दिनों की चुनावी रणनीति बनाई।