आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी योजना, हर बेरोजगार को मिलेगा रोजगार गारंटी कार्ड
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की हर घर नौकरी की घोषणा के बाद पार्टी ने उत्तराखण्ड में रोजगार गारंटी कार्ड बनाने शुरू कर दिये हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रोजगार गारंटी योजना की जानकारी देते हुये कहा कि केजरीवाल रोजगार गारंटी योजना के तहत हर घर को रोजगार मिलेगा और रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। इसके लिये पार्टी ने प्रदेशभर में रोजगार गारंटी कार्ड बनाने शुरू कर दिये हैं। फ्री बिजली कार्ड की तर्ज पर ही रोजगार गारंटी कार्ड भी बनाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 10 हजार नुक्कड़ सभाएं कर बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। साथ ही डिजिटल माध्यम से भी बेरोजगार युवा केजरीवाल रोजगार गारंटी डाट कॉम वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फोन नम्बर 7669100300 पर मिस्ड कॉल देकर भी खुद को रजिस्टर्ड किया जा सकता है।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के बाद आम आदमी पार्टी हर युवा बेरोजगार को एक कार्ड मुहैया कराएगी जिसमें उसका नाम पता और रजिस्ट्रेशन नम्बर मौजूद होगा। अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो इसके बाद इस कार्ड के माध्यम से युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।