आम आदमी पार्टी ने बढ़ाया मदद का हाथ, ज़रूरतमंदों को भेजी राहत सामग्री
-आकांक्षा थापा
आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश कार्यालय देहरादून से कोरोना के दौरान ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री भेंट की… पार्टी ने ज़रूरतमंदों को राशन वितरित कर इस कोरोना काल में राहत देने की कोशिश की है। इस दौरान ढ़ेर सारा राशन और ज़रूरी वस्तुओं को वाहनों में भरकर पार्टी कार्यालय देहरादून से रवाना करदिया गया. .. आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा की आम आदमी पार्टी राज्य के हर कोने-कोने में लोगों तक मदद पहुंचाने के प्रयास में जुटी है. साथ ही उन्होंने बताया की यह राहत सामग्री गढ़वाल मंडल बेहजी जाएगी, और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी और भी मदद करने का प्रयास करेगी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता रज़िया बेग भी मौजूद रहीं, उन्होंने कहा की पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश में है, खासतौर पर उन लोगो को मदद दी जाये जो कोरोना से पीड़ित हैं.. कोरोना की वजह से लोग भूक से मर रहे हैं, खाने को भी तरसना पड़ रहा है… आप हर एक ज़रूरत मंद तक पहुँचने का प्रयास कर रही है, चाहे वो इस पार्टी का हो या न हो। सरकार द्वारा भी इस लोगों को कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला है, इसलिए अब आप उत्तराखंड में महामारी के समय राहत सामग्री बाँट रही है…