Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

समाजवादी इत्र बनाने वाले पियूष जैन के घर छापा, 150 करोड़ की हेरा फेरी के मिले दस्तावेज

यूपी में समाजवादी इत्र बनाने वाले पीयूष जैन के आवास पर आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापे पड़े है…राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के करीबी पीयूष जैन को बड़ा झटका लगा है। वहीँ, जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन अकेले नहीं हैं जिनके यहाँ छापा पड़ा है, इसके अलावा भी इनकम टैक्स ने कानपुर के कई व्यापारियों के यहां छापा मारा है… पीयूष जैन के आवास पर देर-रात तक नोटों की गिनती जारी रही… जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई टीम ने कारोबारी पीयूष जैन के सात ठिकानों पर एक साथ छापे मारे… और करीब 150 करोड़ से अधिक की अघोषित रकम का खुलासा हुआ है, जिसमें 90 करोड़ रुपये नगद मिले हैं…. वहीं इत्र व्यापारी के कन्नौज स्थित एक घर को सीज किया गया है … इत्र कारोबारी के कन्नौज स्थित तीन परिसरों, कानपुर में आवास, आफिस, पेट्रोल पंप व कोल्ड स्टोरेज पर जांच टीमों ने एक साथ छापे मारी की है… इतना ही नहीं, अधिकारियों द्वारा उनके मुंबई स्थित शोरूमों और आफिस में भी कार्रवाई की गयी है। गुरुवार सुबह से ही डीजीजीआई की मुंबई और गुजरात विंग ने छापामारी शुरू की जो देर रात तक चलती रही।

सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कथित कंपनियों द्वारा कालाधन सफेद करने का मामला पकड़ा गया है… जिसमे कम से कम 40 कंपनियों के नाम निकल कर आ रहे है। फिलहाल, जांच पड़ताल लगातार जारी है… वहीं चुनावो से ठीक पहले पड़े इस छापे से सियासी अटकलें तेज हो गयी हैं…वहीँ इनकम टैक्स के रेड से व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *