Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

यूकेपीएससी की जेई/एई परीक्षा के गुनहगार आये पकड़ में, एसआईटी ने 9 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

उत्तराखंड में एसआईटी की यूकेपीएससी की एक और भर्ती परीक्षा की जांच जारी है। ये जांच सवालों के घेरे में आई जेई एई भर्ती की हो रही है। जिसमें भी तमाम दूसरी भर्ती परीक्षाओं की तहर ही पेपर लीक होने के आरोप हैं। इन भर्तियों की जांच के बाद अब एसआईटी हरिद्वार ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कनखल थान में इन 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने जेई एई भर्ती परीक्षा में नकल कराई है। इन सभी 9 लोगों के खिलाफ धारा 420, 409, 120बी आईपीसी 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में मुक़दमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि यूकेपीएससी की पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो चुका है उसी दौरान जेई एई भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक होने के आरोप लगे थे। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जेई एई भर्ती की जांच के आदेश दिये। इस मामले में एसआईटी लंबे समय से जांच कर रही थी, और अब जाकर एसआईटी ने हरिद्वार में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी कौन हैं और उनके तार कहां तक जुड़े अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, बताया जा रहा है कि एसआईटी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *