Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

उत्तराखंड के नितिन गुसाईं बनेगें असिस्टेंट कमांडेंट, ओवर आल इंडिया में मिला 6ठां स्थान

उत्तराखंड के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आयी है। टिहरी गढ़वाल के नितिन गुसाईं ने पुरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। नितिन गुसाईं ने देश भर में आईसीजी (ICG) की परीक्षा में छठवां स्थान हासिल किया है। अब वो असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं। आपको बता दें कि इस साल फरवरी में उन्होंने आईसीजी का लिखित परीक्षा चंडीगढ़ में दी थी। जिसके बाद उनका एसएसबी द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट जुलाई में हुआ। इसके बाद नोएडा में अगस्त महीने में उनका इंटरव्यू हुआ। दिल्ली बेस अस्पताल में मेडिकल होने के बाद 14 दिसंबर को परिणाम घोषित हुए। मेरिट में उनकी देशभर में छठवी रैंकिंग आयी है। वहीं अब 25 और 26 दिसंबर को नितिन इंडियन ‘नेवल एकेडमी एझिमाला’ जिला कन्नूर केरल में ट्रेनिंग के लिये ज्वॉइन करेंगे। उत्तराखंड के लिए ये बेहद ही अच्छी खबर है। बता दें कि नितिन अपने भाई बहन के साथ सरस्वती विहार देहरादून में ही रहते हैं। उनकी मां कंडीसौड़ गांव में रहती हैं। जबकि पिछले साल ही नितिन के पिता पुलम सिंह गुसाईं का देहांत हो गया था। लेकिन उनके पिता का पहले सी ही सपना था कि एक दिन उनका बेटा देश की सेवा करेगा। आखिरकार नितिन ने अपने पिता का सपना पूरा किया है। उन्होंने हाईस्कूल से ही ठान लिया था कि उन्होंने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *