Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडउधम सिंह नगरराज्य

खटीमा में बाघ के हमले से एक युवक की मौत, जंगल में लकड़ी बीनने गया था युवक

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां उत्तर प्रदेश सीमा से लगी सुरई वन रेंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल में कुछ युवक लकड़ी बीनने गए थे। इनमें से कुछ युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के इस हमले में एक युवक की मौत हो गई। बाकी युवकों के हल्ला मचा देने के बाद बाघ वहां से भाग गया। वहीं सूचना मिलने के बाद सुरई वन क्षेत्राधिकारी सुखदेव मुनि वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान परितोष पुत्र परेश हलदर और उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक जंगल में लकड़ी बीनने गया था, जहां बाघ द्वारा मार दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा मुआवजे के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस मामलें पर अवगत करा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *