Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में ठंड का भीषण प्रकोप, बदरीनाथ में जमने लगे नदी और झरने

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जबर्दस्त शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। तापमान में गिरावट इस कदर बढ़ गई है कि अब नदियां और झरने भी फ्रीज होने लगे हैं। जी हां बदरीनाथ कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। जहां कड़ाके की ठंड ने सब कुछ जमा कर रख दिया है। बद्रीनाथ धाम के निकट बहने वाली ऋषि गंगा जमती जा रही है। यहां झरने से बहने वाली पानी भी पूरी तरह जम चुका है। बद्रीनाथ का तापमान 0 से भी नीचे पहुंच रहा है और इसके चलते धाम में ऋषि गंगा की धारा जम गई है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कलकल कर बहने वाली नदी की धारा अब पूरी तरह जम चुकी है।
आपको बता दें कि शीतकाल में बद्री विशाल के कपाट बंद हो चुके हैं और बद्रीनाथ धाम में इन दिनों उत्तराखंड पुलिस के जवान, मास्टरप्लान के कार्य करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के मजदूर ही मौजूद हैं। यहां रहने वाले सुरक्षाकर्मियों को ठंड से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, दोपहर में धूप खिलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *