Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

UKSSSC भवन के गेट पर धरने पर बैठे चयनित अभ्यर्थी, जल्द नियुक्ति की उठाई मांग

नियुक्ति की मांग को लेकर आज विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उर्त्तींण हुये चयनित अभ्यर्थियों ने यूकेएसएसएससी भवन के गेट पर धरना दिया। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों ने यूकेएसएसएससी के चेयरमैन से भी मुलाकात करने की कौशिश की। चयनित अभ्यर्थियों की मांग है कि जिन परीक्षाओं में घोटाला नहीं हुआ है सरकार को ऐसी भर्तियों में पास हुये अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति देनी चाहिए। आपको बता दें कि यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया है। सरकार इस मामले की एसटीएफ के माध्यम से जांच भी करा रही है। कई आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। लेकिन एलटी शिक्षक भर्ती, कनिष्ठ सहायक, स्टेनो, रैंकर्स जैसी कई भर्तियां हैं जिनमें घोटाले का संदेह मात्र ही है। सरकार इन भर्तियों की भी जांच करा रही है जिसके लिये सरकार ने एक जांच समिति का गठन किया है। यही कारण है कि सरकार ने भी इन भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी है। लेकिन इससे इन तमाम भर्तियों में चयनित उत्तराखंड के हजारों युवाओं के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *