Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशराज्यराष्ट्रीय

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए, सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे अंकिता के माता-पिता

अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई में युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से 41 दिन से कोयलघाटी में धरना दिया जा रहा है। समिति के सदस्य क्रमिक अनशन और आमरण अनशन कर रहे हैं। बता दें कि ऋषिकेश में कोयलघाटी स्थित युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से लगातार धरना जारी है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोमवार की शाम को धरनास्थल पहुंचे थे। वहीं, आज वे पूरा दिन धरने में शामिल रहेगें। अंकिता भंडारी के परिजन लगातार मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है।

परिजनों का कहना है कि जब तक मामले की जाँच सीबीआई शुरू नहीं कर देती तब तक वह संघर्ष करते रहेंगे। अंकिता के परिजनों का कहना है कि जिस तरीके से घटना के दूसरे दिन ही घटनास्थल से सबूत नष्ट करने की कोशिश की गयी वहीं घटनास्थल के पास फैक्टरी के कमरे में भी आग लगा दी गई उस तरह से साफ़ है कि घटना से संबंधित सारे साक्ष्यों को नष्ट किया गया है। जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगी। इसलिए लगातार सीबीआई जाँच की मांग कर रहे हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परिजनों को आश्वासन दिया था कि आरोपियों को जल्द सजा मिलेगी और इस केस को फ़ास्ट ट्रैक पर चलाया जायेगा। लेकिन अब तक कुछ हुआ ही नहीं है। अंकिता को जल्द से न्याय दिलाने को लेकर आज अंकिता के माता पिता धरने पर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *