Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

फिर बढ़ी चिंता : एक माह के भीतर उत्तराखंड में बढ़ी तीन फीसदी बेरोजगारी दर

उत्तराखंड में एक माह में करीब तीन फीसदी बेरोजगारी दर बढ़ गई है। बेरोजगारी दर के मामले में उत्तराखंड तीसरे स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है। सितंबर के अंत में 0.5 फीसदी बेरोजगारी दर थी, लेकिन अक्तूबर के आकंड़ों में बेरोजगारी की दर 3.4 पहुंच गया है। जो एक चिंता का विषय है।

सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने 31 अक्तूबर तक की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें 30 सितंबर के मुकाबले अधिक बेरोजगारी दर है। 30 सितंबर तक प्रदेश में 0.5 फीसदी दर थी। हालांकि उत्तराखंड के साथ ही देश में भी बेरोजगार की दर एक फीसदी से अधिक बढ़ी है। इस सर्वे में 15 वर्ष से अधिक के युवाओं को भी शामिल किया जाता है। रोजगार की स्थिति की जानकारी के बाद रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसे ऐसे समझा जा सकता है। बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी रहने का मतलब होता है कि वहां प्रत्येक 1000 लोगों में से 29 को कोई काम नहीं मिला है। बेरोजगारी बढ़ने का कारण भर्ती प्रक्रिया में विलंब भी हो सकता है। अभी कई भर्तियां निकलनी हैं, तो इस कारण भी दर बढ़ सकती है। साथ ही चारधाम यात्रा की समाप्ति भी एक कारण हो सकती है। क्योंकी कई युवा यात्रा सीजन के मौके पर अपना रोजगार कर रहें थे। ऐसे में जैसे ही यात्रा समाप्ति की और बढ़ी तो रोजगार में ढील आनी शुरू हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *