Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

पौड़ी जिले में अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरी कार, 45 मिनट तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, युवक सुरक्षित

उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में शुक्रवार देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। एसडीआरएफ की टीम ने सूझबूझ के साथ कार सवार युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर में उफल्डा के पास माल ढइय्या में एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे अलकनंदा में जा गिरी। यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना श्रीनगर पुलिस को दी गई। बता दें कि जिस स्थान पर कार गिरी थी उस जगह पर पानी का बहाव कम था। इस दौरान कार में सवार चालक गाड़ी के ऊपर चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। करीब 45 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वाहन चालक को सुरक्षित अलकनंदा नदी से बाहर निकाला लिया गया, वाहन चालक को हल्की चोट आयी है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक निकट के ही एक गाड़ी शोरूम में कार्य करता था और अपने घर ऐठाना की ओर जा रहा था इस दौरान माल ढेया के समीप अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *