Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

एसआइटी ने की रिसॉर्ट में बुकिंग करवाने वालों की पहचान, दर्ज किए जा रहे बयान

अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी सर्विस देने के मामले से अभी भी पर्दा नहीं उठ पाया है। वहीं एसआइटी ने घटना से पहले व बाद में रिसॉर्ट की बुकिंग करवाने वालों की पहचान कर ली है। इनमे से कुछ के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि रिसॉर्ट में वेबसाइट व वाट्सएप के माध्यम से बुकिंग होती थी। अक्टूबर पहले सप्ताह में जन्मदिन की एक पार्टी होनी थी। पार्टी दिल्ली की थी, जिनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। अब तक चार गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा चुके हैं, ताकि बाद में वह अपने बयानों से मुकरे नहीं। इनके अलावा घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। कोशिश है कि आरोपितों को आजीवन कारावास दिलाई जा सके। इस मामले में एसआइटी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपितों से काफी जानकारी हाथ लगी है। आरोपितों ने माना है कि उन्होंने ने अंकिता की हत्या की है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *