Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीयस्पेशल

उत्तराखण्ड कांग्रेस में भूचाल, विधायक मयूख महर का इस्तीफा

एक ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और दूसरी ओर प्रदेशों में कांग्रेस छोड़कर निकलते नेता। कांग्रेस अभी गोवा प्रकरण से उबरी भी नहीं थी कि उत्तराखण्ड में पार्टी नेताओं के बीच जबर्दस्त फूट पड़ गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह और पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने पीसीसी की सदस्यता ठुकराते हुए त्यागपत्र दे दिया है। सदस्य सूची पर सवाल खड़ा करते हुए दोनों नेताओं ने जिस तरह ये कदम उठाया है, उससे पार्टी में हड़कंप है। अभिषेक ने अपने इस्तीफे के पीछे पीसीसी सदस्य चयन में वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी को कारण बताया है। कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक सिंह का कहना है कि पीसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद से कई वरिष्ठ नेता नाराज नजर आ रहे हैं। कांग्रेस परिवार को कोई नुकसान न हो, इसलिए मेरी जगह किसी वरिष्ठ नेता को नामित कर दिया जाए। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनका कहना है की उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायकों को पीसीसी में पद देकर अन्य कार्यकर्ताओं का हक मारा जा रहा है। जबकि पूर्व में पीसीसी की बैठक यह तय हो चुका है कि एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले पर ही पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा। पीसीसी के नवनिर्वाचित 222 सदस्यों की सूची में प्रदेश के दिग्गज और बड़े नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। विशेष बात ये है कि पीसीसी के ये सदस्य ब्लाक इकाइयों से चुने गए हैं। कांग्रेस के 225 सांगठनिक ब्लाकों में से 222 सदस्यों की सूची तैयार की गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उनके पुत्र आनंद सिंह रावत व विधायक पुत्री अनुपमा रावत को स्थान मिला है। उनके कई समर्थकों व करीबियों को बतौर सदस्य तरजीह दी गई। अब एक के बाद एक हो रहे इन इस्तीफों से कांग्रेस में खलबली मची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *