Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

देहरादून की सड़कों पर उतरे बेरोजगार, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग

उत्तराखण्ड की सरकारी नौकरियों में निकल रहे एक के बाद एक घोटाले से नाराज राज्य के युवाओं ने सड़कों पर आंदोलन शुरू कर दिया है। आज इस क्रम में राज्यभर के युवाओं ने राजधानी देहरादून में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक जुलूस निकाला और सरकार से मांग की कि सरकार भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराये और जिन भी भर्तियों में घोटाला के खुलासा हुआ उन्हें रद्द किया जाए। आपको बता दें कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के बाद विधानसभा में फर्जी नियुक्तियां, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक दल, पुलिस दरोगा भर्ती, एलटी समेत कई भर्तियों में घोटाला पकड़ में आ चुका है। इसके बाद सरकार ने जहां यूकेएसएसएससी, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक दल भर्ती की जांच एसटीएफ से करवाई है वहीं विधानसभा की भर्तियों पर भी जांच बिठाई गई है। लेकिन राज्य के युवा इतनेभर से संतुष्ट नहीं हैं वो चाहते हैं कि इन सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाए और सभी भर्तियों को रद्द कर दिया जाए। इस दौरान युवाओं ने ये जरूर कहा कि जिन युवाओं ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षाओं को पास किया है उनको न्याय मिलना चाहिए सरकार को उनको नियुक्ति देनी चाहिए। लेकिन जिन्होंने भर्ती घोटाला किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *