Monday, April 29, 2024
राजनीतिराज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

भुट्टे की कीमत जानकर चौंक गये मंत्री, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुये केन्द्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद मंत्री फग्गन सिंह ने ट्वीटर पर शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो को ये कहते हुये शेयर किया कि लोगों को किसानों और छोटे दुकानदारों से स्थानीय खाद्य वस्तुओं को खरीदना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार मिले और लोगों को मिलावट रहित वस्तुएं। लेकिन ये वीडियो मंत्री जी पर ही बैक फायर कर गया। जैसी ही मंत्री जी के ट्वीटर हेंडल पर वीडियो आया लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। और एक से बड़कर एक नसीहतों और सवालों की बाढ़ लगा दी। दरअसल मध्यप्रदेश के मंडला जिले से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जब भुट्टा खरीदने पहुंचे तो उन्हें एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये जानकर महंगाई का झटका लग गया। भुट्टे की कीमत सुनकर न सिर्फ केंद्रीय मंत्री चैंक गए बल्कि उन्होंने कहा कि इतना महंगा? यहां तो फ्री में मिलता है। इतना महंगा बेच रहे हो। वहीं, उनकी बातों का जवाब देते हुए दुकानदार ने कहा कि गाड़ी देखकर रेट नहीं बढ़ाए हैं। जिस पर मंत्री ने दुकानदार का नाम भी पूछा। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भुट्टे वाले से मोल भाव करने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पर कई यूजर्स ने कमेंट किये हैं। एक यूजर्स ने लिखा मंत्री जी फ्री में भुट्टा चाहते हैं, शर्म आनी चाहिए। एक दूसरे यूजर्स ने लिखा अब सोचिए महंगाई कितनी बढ़ गई है, आपको 15 रूपये का भुट्टा भी महंगा लग रहा है। किसी ने लिखा माॅल या थियेटर में पोपकार्न के नाम पर 150 से 200 रूपये खर्च करते हो और यहां 45 रूपये के तीन भुट्टे आपको महंगे लग रहे हैं। इस तरह लोगों ने महंगाई को लेकर मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सोशल मीडिया पर घेर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *