Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पैर धोकर कावड़ियों का किया स्वागत, रुद्राक्ष माला, भगवा पटका-गंगाजली की भेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के डामकोठी के गंगाघाट पर कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने सभी कांवड़ियों के पांव धोकर उनका सम्मान किया। इसके बाद सीएम धामी ने कांवड़ियों को रुद्राक्ष की माला और भगवा पटका भी पहनाया। साथ ही उनको गंगाजली भी भेंट की। सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। इसके लिए मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने डामकोठी के निकट गंगा घाट का निरिक्षण भी किया । साथ ही सीएम के कार्यकर्म को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए थे। सीएम धामी के हरिद्वार आने की सभी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी थीं। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया । वहीं कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और मूलभूत सुविधा व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मेडिकल, जैसी कई सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बताया गया कि संबंधित अधिकारी कांवड़ क्षेत्र मेले में भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही अगर कहीं कोई कमी बेशी देखी जा रही है तो उन्हें तुंरत ठीक किया जा रहा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कांवड मेला हमेशा से दो चरणों में होता है। पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है, पंचक समाप्त होने के बाद डाक कावंड़ प्रारम्भ हो जाती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *