सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटरों के साथ लगभग पांच घंटे तक चली पुलिस की मुठभेड़ समाप्त हो गई है। पंजाब पुलिस के डीजी ने एनकाउंटर खत्म होने की पुष्टि कर दी है। पंजाब पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में चार शूटर मारे गए हैं। इनमें से दो शूटर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी हैं। शूटरों के पास से एके-47 बरामद हुई है। अमृतसर पुलिस ने अटारी के चिचा भकना गांव स्थित उस इमारत पर कब्जा कर लिया है जिसमें गैंगस्टर छिपे हुए थे। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू मारे गए हैं। मूसेवाला की हत्या के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। पहले पुलिस इन्हें तरनतारन से गिरफ्तार करने वाली थी लेकिन दोनों वहां से भाग गए थे। पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों को ट्रैक कर रही थी और टास्क फोर्स को इस इलाके में कुछ मूवमेंट मिली। शूटर्स की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस भारी फोर्स के साथ अटारी के चिचा भकना गांव पहुंच गई। यहां एक खेत में मौजूद खाली बिल्डिंग के अंदर गैंगस्टर छिपे हुए थे और रुक-रुककर फायरिंग कर रहे थे। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि यहां 6 से 7 गैंगस्टर छिपे हो सकते हैं। 5 घंटे की मुठभेड़ के बाद आखिरकार पंजाब पुलिस ने बिल्डिंग में छुपे चारों शूटरों को मार गिराया।