Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

मां डाट काली के वार्षिकोत्सव की तैयारियां शुरू, 3 से 8 जुलाई तक चलेगा वार्षिकोत्सव

देहरादून के प्रसिद्ध मां डाट काली का 219वां वार्षिकोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। कोरोना के चलते पिछले 2 साल वार्षिकोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। मां डाट काली के महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को माता का भव्य जागरण जबकि नवमी को माता का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। 3 जुलाई से 8 जुलाई के बीच वार्षिकोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान मंदिर को फूलों-फलों से भव्य तरीके से सजाया जाएगा। इस बार वार्षिकोत्सव में मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य आकर्षण होंगे। जो राम को लाए हैं गीत से सुर्खियों में आये कन्हैया कुमार मां डाट काली वार्षिकोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके आलवा इस वर्ष वार्षिकोत्सव में भजन गायक दीपक शर्मा, कमलकिशोर, मोहन जोशी, मनोज सरगम, प्रदीप मसताना की ओर से भी भजन प्रस्तुत किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *