Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पेशल

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह ने कहा, महाविद्यालयों में 40 विद्यार्थियों को पढ़ाएगा एक शिक्षक

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अगले सत्र से नई शिक्षा निति के तहत शैक्षणिक सत्र चलने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर धन सिंह रावत ने मंगलवार को गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निति की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान धन सिंह रावत ने विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए एक नया फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण देने के लिए महाविद्यालयों में केवल 40 विद्यार्थियों को एक शिक्षक पढ़ाएगा। ऐसे में पढ़ने और पढ़ाने में सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की फीस उनके ही काम आनी चाहिए। जिसके लिए उन्होंने शिक्षक पदों पर शीघ्र नियुक्ति और वृद्धि के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही नए बन रहे महाविद्यालयों में भूमि हस्तांतरण में देरी पर नाराजगी जताई और शीघ्र जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए। बैठक में निदेशक उच्च शिक्षा डा. एसके शर्मा, संयुक्त निदेशक डा. एएस उनियाल, उपनिदेशक डा. आरएस भाकुनी, उपनिदेशक डा. राजीव रतन, सहायक निदेशक डा. गोविंद पाठक, डा. प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे। इसके बाद कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में डा. रावत ने अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। कालेज प्रशासन ने बांड खत्म करने का अनुरोध किया। इस पर रावत ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *