Sunday, April 28, 2024
देहरादूनराजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचजन्य संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित पांचजन्य संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। राज्य को केंद्र सरकार से भी हर क्षेत्र में सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, इस वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा पर आने की संभावना है। अब तक जितने श्रद्धालु उत्तराखण्ड आए हैं, उससे कई गुना अधिक श्रद्धालु 10 सालों में देवभूमि उत्तराखण्ड आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा की उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि अराजक तत्व राज्य में प्रवेश न कर पाएं। इसके लिये प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आए, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में सरकारी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रियाएं तेजी से चल रही है साथ ही लोगों को स्वरोजगार देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *